न्यूरिया। नगर में स्थित ईदगाह प्रांगण में शाही जामा मस्जिद के इमाम रिजवान साहब ने सैकड़ों की संख्या में लोगों को ईद उल अजहा की नमाज अदा की। इसके अलावा नगर में स्थित मस्जिदों में भी ईद उल अजहा की नमाज़ अदा की नमाज़ अदा करने के बाद ईदगाह में ही देश में अमन चैन भाई चारे व तरक्की की दुआ की गयी। ईद उल अजहा के त्योहार पर पुलिस प्रशासन के इंतजामात पर दावते इस्लाम वेलफेयर गरीब नवाज फाउंडेशन की इंतजामिया कमेटी की ओर से कोल्ड ड्रिंक वितरण की गई ।नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से आधे घंटे से टनकपुर रेलवे हाईवे पर चलने वाले वाहनों को रोक दिया था। कोल्ड ड्रिंक वितरण करने वालों में मजहर खान अत्तारी इरफान अत्तरी शाहजाद अत्तारी और सद्दाम अत्तारी मौजूद रहे। अमरिया के तहसीलदार दुष्यंत प्रताप सिंह थानाध्यक्ष उदय वीर प्रताप सिंह आदि पुलिस फोर्स के साथ ईदगाह प्रांगण के बाहर मुस्तैद रहे। रिपोर्टर रिजवान खान