हरदोई। निजामपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी और 10 हजार के इनामी नसीरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को गिरफ्तार कर हत्यारोपी को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने उसके पास से तमंचा, एक जिंदा और दो खोका कारतूस भी बरामद किया है। वहीं, मामले में हत्या की साजिश करने वाले पिता-पुत्र को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। बता दें कि 19 जून की दोपहर को नसीरुद्दीन ने पत्नी यासमीन बानो और साली सहर बानो को गोली मार दी थी। इसमें सहर बानो की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि यासमीन बानो घायल हो गई थी। उसे इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया था। मृतका के पिता ने दामाद नसीरुद्दीन, उसके भाई समसुद्दीन, मुन्ना उर्फ नूरुद्दीन व समधी बदरुद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने हत्या की साजिश करने में शामिल बद्दल उर्फ बदरुद्दीन व उसके बेटे मुन्ना उर्फ नूरुद्दीन को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज दिया था। वहीं, मुख्य आरोपी नसीरुद्दीन व उसका भाई समसुद्दीन फरार चल रहा था। पुलिस ने मुख्य आरोपी पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी। थाना प्रभारी धीरज शुक्ला ने बताया कि बुधवार सुबह साढ़े छह बजे सहर बानो हत्याकांड के मुख्य आरोपी नसीरुद्दीन को शाहाबाद मार्ग पर दरियापुर-बलभद्र गांव की मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या के दौरान उपयोग आलाकत्ल भी बरामद हुआ है। इसमें तमंचा, एक जिंदा और दो खोका कारतूस को भी पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद किया है। इसी मामले में पुलिस पिता-पुत्र को पहले ही जेल भेज चुकी है। एक आरोपी अभी भी फरार है। थाना प्रभारी ने बताया पकड़े गए हत्यारोपी को न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।