आगरा। इन दिनों बारिश के कारण टमाटर व अन्य सब्जियों के दाम सुन लोगों के चेहरे लाल पड़ रहे हैं। धनिया, मिर्च, अदरक, टमाटर, तोरई, लहसुन महंगा होने से सभी की रसोई का बजट बिगड़ गया। जहां महिलाएं एक हफ्ते पहले टमाटर एक किलो खरीद रही थी तो वहीं अब पावभर से काम चला रही हैंं। बारिश से खेतों में पानी भर जाने से सब्जियां सड़ने के कारण आस-पास के जिलों से इसे मंगाना पड़ रहा है। आढ़ती तरुण जैन ने बताया कि इससे बाजार में सब्जियां महंगी हो गई हैं। सब्जी विक्रेता राजेश अग्रवाल ने बताया कि बारिश के कारण हर साल सब्जी महंगी हो जाती है। क्योंकि पानी के कारण फसल खराब हो जाती है। गृहिणी श्वेता यादव ने बताया कि सब्जी महंगी होने से आम आदमी को बहुत परेशानी हो रही है। परिवार में छह लोग हो तो रोजाना 1 किलो सब्जी खरीदनी ही पड़ती है। महंगी सब्जी के कारण सब्जी खरीदने में कटौती करनी पड़ रही है। वहीं कुसुम का कहना है कि दिन-ब-दिन महंगाई बढ़ती जा रही है। इन दिनों सब्जी के दाम बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। टमाटर , हरी मिर्च, अदरक , हरी सब्जियां पर इतने दाम तो नहीं बढ़ने चाहिए।