उझानी। नगर के बिल्सी रोड पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे एक मासूम बालक को टक्कर मार दी जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया । वहीं बाइक सवार फरार हो गया। परिजनों ने घायल बालक को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। मंगलवार की सांय नगर के मौहल्ला किला खेडा की रहने वाली अंजुम पत्नी बब्लू ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उसका 7 वर्षीय बेटा आहिल नगर के बिल्सी रोड स्थित बडे महादेव मंदिर के पास लगे प्याऊ से पानी पीकर सडक पार कर रहा था कि तभी घंटाघर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंचे परिजनों ने लहुलुहान बालक को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल बालक का प्राथमिक उपचार किया ।