बदायूं। दानवीर शिरोमणि श्री भामाशाह की 476वी जयंती 28जून को होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है । इस भव्य आयोजन में सुप्रसिद्ध अंतराष्ट्रीय भजन गायिका अंजलि दिवेदी एक शाम प्रभु श्याम के नाम भजन संध्या में अपने भजनों से सभी को सरावोर करेंगी। श्री भामाशाह सेवा समिति के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश चन्द्र गुप्ता ने 28 जून को बदायूं क्लब में शाम 6 बजे श्री भामाशाह जयंती में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि सायं 6:00 बजे दीप प्रज्ज्वलन होगा, सायं 6:15 बजे श्री गणेश वन्दना होगी, सायं 6:30 बजे श्री भामाशाह जी का जीवन परिचय पेश किया जाएगा। सांय 6:45 बजे अध्यक्षीय उद्बोधन होगा। 7 :00 बजे अतिथिगण उद्बोधन होगा। इसके बाद एक शाम प्रभु श्याम के नाम भजन संध्या शुरू होगी। इसमें अंतर्राष्ट्रीय भजन गायिका अंजली दिबेदी भजन पेश करेंगी । भामाशाह जयंती के होने वाले कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री बी.एल.वर्मा , राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल, कपिल देव अग्रवाल, प्रभारी मंत्री गुलाब देवी, बदायूं की सांसद डा० सघमित्रा मौर्य, आवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता सहित बदायूं विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, बिल्सी विधयाक हरीश शाक्य, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह के आलावा तमाम अतिथि इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।