हमीरपुर। जिले में जरिया पुलिस ने सरगना सहित अंतरराज्यीय वाहन चोरों के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनके कब्जे से 10 बाइकें बरामद की हैं। अपर एसपी ने टीम को 10 हजार का पुरस्कार देने की घोषणा की है। पकड़े गए तीन आरोपी हमीरपुर और एक जालौन का है। अपर एसपी मायाराम वर्मा ने बताया कि गैंग का सरगना जालौन जनपद के आटा थानाक्षेत्र के करमेर गांव निवासी प्रदीप राजपूत है। वह अपने गैंग के साथियों जरिया थानाक्षेत्र के गुटक्वारा निवासी कंधीलाल राजपूत, दिनेश राजपूत व अनिल बसोर के साथ मिलकर बाइक चोरी करते हैं। जो एमपी, झारखंड सहित अन्य प्रदेशों में जाकर बाइकें बेचते हैं। पुलिस ने रविवार रात को थानाक्षेत्र के खेड़ा शिलाजीत गांव के जंगल से गिरफ्तार किया गया है। बताया कि सरगना प्रदीप राजपूत के खिलाफ राठ थाना में चोरी के दो मामले व कोतवाली उरई में एक मामला दर्ज है। कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा।