गोरखपुर। सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ढेबरा पुलिया के पास सोमवार सुबह ग्यारह बजे जीप से कुचलकर शिक्षक दिनेश कुमार त्रिपाठी (45) की मौत हो गई जानकारी के मुताबिक, सहजनवां थाना क्षेत्र के ग्राम अलगतपुर निवासी दिनेश कुमार त्रिपाठी बेलघाट थाना क्षेत्र के पिपरसंडी में स्थित महाविद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। सोमवार को पढ़ाने के लिए अपने बाइक से घर से महाविद्यालय के लिए जा रहे थे। करीब 11 बजे सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ढेबरा पुलिया के पास पहुंचे थे कि तभी कमांडर जीप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।