उझानी।गुरूवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव बुर्रा फरीदपुर मंदिर पर महाशिव रात्रि पर्व को लेकर सुप्रसिद्ध भगवान शिव के मंदिर को भक्तों ने पूरी तरह से सजा दिया है साथ ही मंदिर परिसर के बाहर मेला लगता है जिसमें मीना बाजार,जलेवी,डोसा व अन्य व्यंजनो की दुकानो के साथ तरह-तरह के सामान की दुकानें लगाई जा रही हैं वहीं बच्चो के लिये चरख व खेल खिलौनों की दुकाने लगाई जा रही हैं।शिव मंदिर पर महा शिवरात्रि के दिन दूर दराज व गैर जनपदों से लाखों लोग आते हैं।महा शिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर की सेवादार समिति ने गुरुवार को होने वाले जलाभिषेक को लेकर तैयारियां जोर शोर से की है।
महा शिवरात्रि पर गैर प्रांतो व गैर जनपदों से लगभग एक लाख शिव भक्तों की भीड पहुंचकर जलाभिषेक करती है।मंदिर परिसर के बाहर दूरदराज से आये शिव भक्तों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाता है।
बुर्रा फरीदपुर मंदिर का हजारों वर्ष पुराना इतिहास है।मंदिर पर आकर लोग मन्नते मांगते हैं और मन्नत पूरी होने पर वहां नल लगवाते हैं इसलिए मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में नल लगे हुए है।मंदिर में 5 कुंटल 18 किलो का घंटा लगा हुआ है।शिव भक्त पैदल चलकर कछला गंगा घाट से जल भरकर नगर से चार किमी० मंदिर पहुंचने को वाहनो से पहुंचते है और मंदिर पहुंचकर गंगा जल चढ़ाते हैं।मंदिर पर चढ़ाया हुआ गंगा जल मंदिर के पास ही शिव गंगा में चला जाता है। सेवादार समिति में सोनू शर्मा, रन्धावा यादव,पूर्व ब्लाक प्रमुख कृष्णपाल सिह यादव उर्फ गुरू, रामरहीस यादव,जगत देव का विशेष सहयोग रहता है।