शीतल बनी बेस्ट रेंजर्स और देवानन्द बेस्ट रोवर्स

रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
बदायूं ।आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का समापन विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। शिविर के अंतिम दिन रोवर्स रेंजर्स की टोलीओ ने टेंट, गेट,झांकी, टावर, रंगोली आदि का निर्माण कर विषम परिस्थितियों में जीवन जीने की कला का प्रदर्शन किया। सभी कवियों ने अपनी राउटी में बिना बर्तन के भोजन पकाए और परीक्षक और अतिथि गणों का स्वागत किए।
निर्णायक के रूप में असरार अहमद, विकास कुमार, नंदराम शाक्य, डॉ संजीव राठौर, डॉ बरखा एवं डॉ पी के शर्मा ने रोवर्स रेंजर्स के टेंट,झांकी, रंगोली, सात सज्जा, भोजन आदि का परीक्षण किया। मुख्य अतिथि स्काउट गाइड संस्था के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट महेश चंद्र सक्सेना ने दीप प्रज्वलन का समापन समारोह का उद्घाटन किया। इसके पूर्व रोवर लीडर डॉ नीरज कुमार ने स्काउट ध्वज फहराया। मुख्य अतिथि महेश चंद सक्सेना ने सभी रोवर्स रेंजर्स को राष्ट्र और समाज के प्रति समर्पित रहने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि रोवर्स रेंजर्स के सेवा कर्म पुराना इतिहास है जो आज भी अनवरत चल रहा है। रेंजर लीडर श्रीमती बबिता यादव ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। सभी प्रशिक्षक एवं अतिथियों का सम्मान माल्यार्पण कर तथा स्मृति चिन्ह प्रधान कर किया गया।
निर्णायक मंडल ने और रोवर्स में महाराणा प्रताप टोली को प्रथम, भीमराव अंबेडकर टोली को द्वितीय एवं लार्ड बेडेन पावेल टोली को तृतीय स्थान प्रदान किया। रेंजर्स में मदर टेरेसा टोली को प्रथम, अहिल्याबाई टोली को द्वितीय एवं रानी पद्मावती टोली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बेस्ट रोवर देवानंद तथा बेस्ट रेंजर्स शीतल राठौर घोषित की गई,जिन्हें मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ अनिल कुमार एवं संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया।अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ अनिल कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं प्रदान की।
इस अवसर पर महाराणा प्रताप टोली के द्वारा नाटक प्रस्तुत किया गया।साज़िया सिद्दीकी ने विचार व्यक्त किए। अलका शँखधार, शीतल राठौर, दीप्ति राठौर,कनिष्का दीक्षित, दीक्षा श्रीवास्तव, आरती,शिवानी चौहान, संजना रानी, विपिन कुमार, बंटी, सुंदरम श्रीवास्तव, आरती यादव, स्वाति दुबे,अन्नू ,गुरु चरण गुप्ता आदि ने मनमोहक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर श्रीमती शशि प्रभा, अभिषेक यादव,राजेश कुमार सिंह, मुकुल राठौर,अनुष्का, सोनाक्षी चौहान, पल्लवी,प्रिंस सक्सेना, मोहम्मद इलमान, तालिब,संजना चौहान, मोनी कश्यप, एकता सक्सेना, ज्योति,भगवान सिंह राजपूत, श्याम बाबू, शरद बाबू, प्रशांत,देवांश आदि उपस्थित थे।