बदायूं ।आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में चल रहे इनडोर गेम्स में आज महिला वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न कराई गई, जिसमें प्रथम स्थान बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा कुमारी अनुप्रिया को प्राप्त हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ परवेज शमीम एवं क्रीड़ा विभाग के प्रभारी डॉ अनिल कुमार ने खिलाड़ी छात्राओं का परिचय प्राप्त किया तथा उन्हें शुभकामनाएं प्रदान किया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कुमारी अनुप्रिया ने अपनी प्रतिद्वंद्वी कु साक्षी मिश्रा को 14- 10, 12- 5 एवं 10 -9 के सेट से पराजित किया। उपविजेता एम ए प्रथम वर्ष की कुमारी साक्षी मिश्रा रही। तीसरा स्थान बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा कुमारी मिष्ठी को प्राप्त हुआ।विजेता छात्राओं को प्राचार्य डॉ शमीम ने पुरस्कृत किया। अम्पायर की भूमिका डॉ बबिता यादव ने निभाई। इस अवसर पर डॉ संजीव राठौर, डॉ राकेश कुमार जायसवाल, डॉ श्रद्धा गुप्ता, डॉ पीके शर्मा,डॉ नीरज कुमार, डॉ बरखा,अभिषेक यादव,शैलवी चौहान, दीप्ति राठौर, कनिष्का दीक्षित, तानिया सक्सेना दिव्या यादव रानी गुप्ता, सान्या गुप्ता, शिवानी, पूजा,मोनिका सैनी, कृतिका सैनी, अंजली श्रीवास्तव, आरती, दीक्षा, सिद्धि परमार,साजिया सिद्धकी आदि उपस्थित थे।