महोबा। भीषण गर्मी के बीच वाहनों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। कबरई-उटियां मार्ग पर चलती कार आग का गोला बन गई। कार में सवार चार लोगों ने किसी तरह कूदकर जान बचाई। आग लगने से कार पूरी तरह जल गई। इस दौरान करीब आधा घंटे तक आवागमन ठप रहा। जनपद बांदा के बनौटा निवासी पुरुषोत्तम अपने परिवार के साथ कस्बा कबरई स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के चलते उटियां गांव के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। टंकी फटने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कार में सवार पुरुषोत्तम और तीन अन्य लोगों ने कूदकर किसी तरह जान बचाई। करीब आधा घंटे तक कार धू-धूकर जलती रही, जिससे सड़क के दोनों को वाहन रुक गए। चालक ने बताया कि कार गड्ढे में गिरने से टंकी फटी, जिससे आग लग गई। घटना में किसी के हताहत न होने पर सभी ने राहत की सांस ली।