बिल्सी। आज बुधवार को एडीएम एफआर नरेंद्र बहादुर सिंह समेत तहसील की राजस्व टीम के साथ अंबियापुर ब्लाक परिसर में खाली पड़ी भूमि समेत कई स्थानों पर रोडवेज के लिए भूमि देखी है। ज्ञात रहे कि भाजपा विधायक आरके शर्मा ने बिल्सी क्षेत्र की यातायात समस्या को मद्देनजर रोडवेज डिपो की स्थापना किए जाने को लेकर प्रदेश मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को एक प्रस्ताव सौंपा था। जिसपर मुख्यमंत्री ने उन्हे भरोसा दिलाते हुए इसकी स्थापना शीघ्र कराएं जाने का आश्वासन भी दिया था। एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम आरबी सिंह, बदायूं डिपो के एआरएम राजेश कुमार सिंह समेत तहसील की राजस्व टीम ने सबसे पहले अंबियापुर ब्लाक परिसर में खाली पड़ी भूमि का निरीक्षण किया। इसके बाद अंबियापुर चौराहे पर बनी रोडवेज की चेक पोस्ट, रीकू फीलिंग स्टेशन के पीछे खाली पड़ी भूमि एवं नाई पिंडरी रोड पर राजस्व टीम भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया।