बिल्सी। बिजनौर-बदायूं हाइवे पर स्थित गांव नगला डल्लू के ग्रामीणों ने महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आज बुधवार को भागीरथी घाट कछला से गंगा जल लाने वाले कंवरियों के लिए एक विशाल भंडारा आयोजित किया। जिसमें भोले के भक्तों ने कंवरियों को जलपान एवं उनकी सेवा कर पुण्य लूटा। इस मौके पर ओमपाल श्रीवास्तव, राजू कोहली, राजेश कश्यप, मोहित कश्यप, मनोज कश्यप, राकेश कश्यप, दीपक शर्मा, चमन आदि का विशेष सहयोग रहा। इधर नगर की गल्ला मंडी के गल्ला व्यापार कल्याण समिति के तत्वावधान में कछला रोड पर स्थित बीडीवी इंटर कालेज के गेट पर भंडारा आयोजित किया। जिसमें गल्ला व्यापारियों ने कंवरियों को तरह-तरह के व्यंजनों के साथ भोजन कराया। इसमें सभी गल्ला व्यापारियों का सहयोग रहा।