बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या दो कोटरा स्थित श्री नील कंठेश्वर महाराज मंदिर पर बीते छह वर्ष पहले भगवान विष्णु, मां लक्ष्मी, माता काली, मां अन्नपूर्णा एवं शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई थी। आज बुधवार को यहां भक्तों ने इसका छठा वार्षिकोत्सव यहां धूमधाम से मनाया। मंदिर में सबसे पहले यहां रिटायर ईओ रामप्रकाश गुप्ता ने विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के साथ रुद्राक्ष का अभिषेक कराया। उसके बाद सभी देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की गई। बाद में यहां महिलाओं ने भजन गीत भी गाएं। उसके बाद यहां भंडारा आयोजित किया गया। साथ ही गल्ला मंडी के सामने लोगों का प्रसाद का वितरण भी किया गया। इस मौके पर रामप्रकाश गुप्ता, कमलकांत गुप्ता, शिवशंकर गुप्ता, रविशंकर, कांतीदेवी, अमन वार्ष्णेय, डा.राजाबाबूवार्ष्णेय, संजीव राणा, राजीव कुमार, भुवनेश शर्मा, अखिलेश सक्सेना, चिराग, ऋतिक, उमेश आदि का विशेष सहयोग रहा।