दहगवां । सिद्ध मनोकामेश्वर नाथ धाम में बुधवार को भगवान शंकर की सवारी नंदी की मूर्ति स्थापना की गई। यजमानों ने विधि विधान से यज्ञ पूजन करके मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। भक्तों ने भजन कीर्तन कर प्रभु का गुणगान किया। सर्वप्रथम मूर्ति का स्नान पूजन हुआ, फिर सुंदर श्रंगार करके नगर विकास राज्य मंत्री महेशचन्द्र गुप्ता ने अभिषेक किया। वैदिक मंत्रों के सानिध्य प्राण प्रतिष्ठा का पूजन सम्पन्न कराया गया। पंडित सचनान्द जी सतीश शर्मा व सन्तोष शर्मा (वनारस) ने पूजन कराया।इस अवसर पर पंडित ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने मानसिक, व्यवहारिक और वाणी के गुण दोषों की परख होनी चाहिए। उन्होंने सभी को इसी भाव से नंदी दर्शन और पूजन करने को कहा। बाद में आरती और प्रसाद वितरण हुआ। इस अवसर पर नरेशचन्द्र गुप्ता, विश्वजीत गुप्ता, मंयक गुप्ता, विमलेश कुमारी, मीना कुमारी, नमित गुप्ता सहित तमाम भक्त उपस्थित रहे।