बदायूं की जवाहरपुरी पुलिस चौकी के पास रूम सिंह का शव रख कर छह घंटे जाम,प्रदर्शन
बदायूं। नायब तहसीलदार आशीष सक्सेना, लेखपाल कुलदीप भारद्वाज,संजय की पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज ।
तीनो पर धारा 306 और 167 में हुई एफ आई आर,।एफआईआर की कापी मिलने पर ही छह घंटे बाद रात 09 बजे पुलिस चौकी से शव उठाया, छह घंटे जाम,धरना। शहर के लालपुल मुक्तिधाम पर रात में हुआ रूम सिंह का अंतिम संस्कार। नायब तहसीलदार और लेखपाल से परेशान होकर तहसील कार्यालय में खाया था जहर। गन्ना विभाग के रिटायर्ड तौल लिपिक की जमीन का दाखिल खारिज कर दिया था दूसरे के नाम।
बुजुर्ग की जेब से मिला सुसाइड नोट, नायब तहसीलदार और लेखपाल को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया बदायूं के तहसील कार्यालय में कल विषाक्त पदार्थ खाने वाले बुर्जुग के परिजनों ने आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बरेली मथुरा हाइवे पर शहर की जावहरपुरी पुलिस चौकी के सामने रोड जाम कर बुजुर्ग का शव रखकर धरना प्रदर्शन शुरू किया। मृतक बुजुर्ग के परिजनों की मांग है कि नायब तहसीलदार और लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। बदायूं की सदर कोतवाली क्षेत्र के सदर तहसील कार्यालय में गांव नंगला शर्की निवासी गन्ना विभाग के सेवानिवृत्त रूम सिंह ने तहसील कर्मचारियों द्बारा दाखिल खारिज दूसरे के नाम दर्ज करने के मामले में कल विषाक्त पदार्थ खा लिया थाँ।
उनकी हालत को गंभीर देखते हुए परिजन बरेली के निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां उन्होंने कल रात 2:00 बजे दम तोड़ दिया उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वही पोस्टमार्टम होने के बाद उनके परिजन उनके शव को घर लेकर आए। परिजनों की मांग है कि दोषी नायब तहसीलदार और लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। जिसको लेकर उन्होंने थाना सिविल लाइन क्षेत्र की जावहरपुरी चौकी के सामने शध को रख कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी होते ही पूर्व विधायक आबिद रजा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनो को सांत्वना दी। साथ ही इस मामले में अधिकारियों से भी वार्ता की। पूर्व विधायक रामसेवक सिंह पटेल आदि भी पहुंचे। भाजपा नेता तिथेंद्र पटेल पीड़ित परिवार के साथ शुरू से ही मौजूद रहे। बरेली मथुरा हाइवे पर घंटो तक जाम लगे रहने और वाहनों के फसने पर पुलिस और जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी भी मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी धरना खुलवाने का प्रयास करते रहे।
वही परिजन नायब तहसीलदार और लेखपाल पर मुकदमा दर्ज करने की जिद पर अड़े हुए हैं। एहतियात के तौर पर कई थानों की पुलिस और पीएसी को भी तैनात कर दिया गया। मृतक रूम सिंह के बड़े बेटे संदीप सिंह ने कोतवाली सदर पुलिस को नायब तहसीलदार आशीष सक्सेना, लेखपाल कुलदीप भारद्वाज, जमीन खरीदने वाले स्वर्गीय संजय रस्तोगी की पत्नी के खिलाफ तहरीर दे दी है। पुलिस अधिकारियों ने रिपोर्ट दर्ज करके करवाई का भरोसा दिलाया हे,लेकिन रात करीब 09 बजे भी परिजन रिपोर्ट की कापी मिलने पर ही पुलिस चौकी के सामने से शव हटाने और जाम खोलने की बात कह रहे हैं।