बदायूँ। व्यवसायिक भवनों का हाउस टैक्स 35% से 40% माफ किया।बरेली से दो गुना था बदायू शहर में हाउस टैक्स,अब मिली राहत।शहर में कुल 26115 भवन, व्यवसायिक भवन 4373, आवासीय भवन 21742 है।चुनावी वायदा पूरा,पालिका बोर्ड की पहली बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ। पूर्व मंत्री आबिद रजा ने की घोषणा और पालिका चेयरमैन व सभासदों का शुक्रिया अदा किया आपको बता दे कि निकाय चुनाव के दौरान पूर्व मंत्री आबिद रजा और उनकी पत्नी सदर नगर पालिका की चेयरमैन फात्मा रजा ने चुनाव जीतने पर हाउस टैक्स आधा,गरीबों का माफ और व्यापारियों का एक चौथाई करने की घोषणा की थी। पूर्व मंत्री आबिद रजा के आग्रह पर नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा और सभासदों ने बोर्ड की पहली बैठक में हाउस टैक्स आधा करने का प्रस्ताव पारित कर दिया। पूर्व मंत्री आबिद रजा ने आज प्रेस कान्फ्रेस में जानकारी देते हुए बताया कि शहर में 26115 भवन है, इसमें से 21742 आवासीय भवनों का हाउस टैक्स आधा कर दिया गया हे। 4373 व्यवसायिक भवनों का हाउस टैक्स 35% से 40% प्रतिशत घटा दिया गया है। उन्होंने बताया जिन लोगो के मकान कच्चे हे, या गरीब,मजदूर, रिक्शा चालक,ठेले,फड़,खोमचे लगाने वालो का हाउस टैक्स माफ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नगर पालिका की ओर से माह में दो बार दो रविवार को निशुल्क पालिका रसोई एक जुलाई से शुरू होगी। इसमें चार पांच सौ लोगो को मुफ्त भोजन दिया जाएगा। पालिका चेयरमैन फात्मा रजा ने बताया कि शहर के पिछड़े इलाको में नए ओवर हेड टैंक, नलकूप बनवाए जायेगे, गली मोहल्लों, बाजार सार्वजनिक स्थानों पर नए कूड़े दान रखे जाएंगे।