बदायूँ । बदायूं की उझानी कोतवाली क्षेत्र के एक मौहल्ले मे रहने वाले किराएदार दंपति को अपहरण कर मारपीट करने के बाद वापस ई – रिक्शा से घर छुड़वा दिया । जिसकी दंपति की बेटी ने पुलिस को तहरीर दी है। शुक्रवार की सुबह साढे ग्यारह बजे के समीप बदायूं की उझानी कोतवाली के मौहल्ला गंजशहीदा में रेहाना और उनका पति दिलशाद व उनकी बेटी अनम किराए के मकान में रहते हैं। पीडित रेहाना ने बताया आज लगभग सुबह 11 बजे के करीब बदायूं के मौहल्ला ऊपर पारा में रहने वाला ताहिर अंसारी पुत्र बाबू अंसारी 20 से 25 लोगों को कार व बाइक द्वारा लेकर आया और अपना मकान बताते हुए उसे व उसके पति दिलशाद जो कि फालिज के मरीज है । हम दोनों को बुरी तरह मारपीट कर घर का सामान बाहर फेंककर घर में ताला डाल दिया । रेहाना ने बताया कि हम पति – पत्नी को मारपीट कर कार में डालकर अपने साथ बदायूँ ले गया और वहाँ पर भी मारपीट की । रेहाना ने बताया कि जब वह उसे और उसके पति को उठाकर ले गए थे तब उसकी बेटी अनम घर मे मौजूद नहीं थी । रेहाना ने बताया ताहिर अंसारी उसे और उसके पति दिलशाद को अपहरण करके बदायूं ले गया और बदायूं के छ:सड़का के पास एक महिला और 20 से 25 लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसका गला दबाया। रेहाना ने बताया कि किसी के जब बार – बार ताहिर अंसारी के पास फोन पहुंचे तो उसने ई-रिक्शा से उन्हें उनके घर छुड़वा दिया । रेहाना की बेटी अनम को जब अपने माता – पिता को उठा ले जाने की सूचना मिली तो उसने ताहिर अंसारी समेत और लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी । प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है और जांच चल रही है ।