लोकनिर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर भी घायल परियोजना प्रबंधक का हजारों का सामान भी छीना, चार हमलावरों के खिलाफ दी तहरीर, हिरासत में लेने का दावा सहसवानः मामला बदायूं की सहसवान तहसील मुख्यालय का, अभी तक नहीं लिखी गई रिपोर्ट आपको बता दें कि बदायूं के सहसवान उपनगर में मेरठ की कृष्णा कन्सट्रकशन कंपनी मेरठ-बदायूं हाइवे पर उझानी से लेकर जरीफनगर तक सड़क निर्माण करा रही है।
https://youtu.be/gzkQVIzdMUQ
कंपनी के बांदा निवासी परियोजना प्रबंधक आशिफ अली की देखरेख में सड़क निर्माण कार्य हो रहा है। आज परियोजना प्रबंध और लोकनिर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर सहसवान नगर में मोहल्ला शहवाजपुर में स्टेट बैंक निकट जामा मस्जिद इलाके में नाला और सड़क निर्माण करा रहे थे। उन्होंने अतिक्रमण हटाने की नागरिकों से अपील भी की थी।
परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इसी बीच मोहल्ला शहबाजपुर में रविकांत, डा. रामकुमार माहेश्वरी, हर्ष माहेश्वरी व केशव ने जबरन सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। विरोध करने पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से कंपनी के परियोजना प्रबंधक आशिफ अली पर जानलेवा हमला कर दिया।
बीच बचाव करने का प्रयास करने पर लोकनिर्माण विभाग के जेई आरएन यादव के हाथ में काट लिया। इस हमले में परियोजना प्रबंधक और जेई दोनों घायल हुए हैं। दो परिवारों के इन हमलावरों ने परियोजना प्रबंधक से 15 हजार रुपये का वायरलैस ईयरफोन और साढ़े सात हजार रुपये भी लूट लिए। परियोजना प्रबंधक ने इन चारों हमलावरों के खिलाफ कोतवाली में नामजद तहरीर दी है। पुलिस का दावा है कि तीन हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया है। कोतवाली पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है।