बदायूँ: प्रदेश कांग्रेस द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी जिला पंचायत चुनाव में लग गयी एवम जिला कांग्रेस कमेटी सचिव प्रभारी एवम ब्लॉक अध्यक्षों से आवेदन लेने की प्रकिया शुरू कर दी इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा अब संगठन की जिम्मेदारी है, जो पार्टी हित में होगा, वही करना है। जिला पंचायत सदस्यों के जीतने के बाद पार्टी हाईकमान जो आदेश देगा, उसी के हिसाब से आगे का फैसला होना है। श्री ओमकार सिंह का कहना है कि हमने आवेदन मांगने शुरू कर दिए हैं उन्होंने कहा ब्लॉक अध्यक्षों को जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने के लिए आवेदन लेने के लिए कह दिया है। आवेदन करने वालों को पूरी डिटेल देनी होगी। कौन-कौन से गांव उनके वार्ड में हैं, यह भी बताना होगा। हर ब्लॉक में चार लोगों को प्रभारी बनाकर आवेदनों का परीक्षण करके प्रदेश हाईकमान को भेज दिया जाएगा। वहां से प्रत्याशी तय होंगे।