बदायूँ। राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा ने कहा है कि संदेश माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव का कार्यक्रम जो हमारे देश के सर्वांगीण विकास में आत्मनिर्भर भारत सिर्फ एक नारा नहीं है, बल्कि एक जिम्मेदारी है जिसे प्रत्येक सजग नागरिक को पूरी श्रद्वा एवं तन्मयता से निभाना है और चूंकि पुस्तकें हमारे देश की आजादी के गौरवशाली इतिहास एवं क्रांतिकारी बदलाव को अभिव्यक्त करने का सशक्त माध्यम है, इसलिए मैं इसे एक सराहनीय प्रयास मानता हूँ। मैं आजादी का अमृत महोत्सव एवं पुस्तक की सफलता के लिए पूर्णरूपेण आश्वस्त हूँ कि यह महोत्सव एवं रचना देश के नागरिकों द्वारा अवश्य सराही जाएगी, साथ ही हमारी आजादी के 75वें वर्ष पर हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के माध्यम से देश के सभी युवा जनों में एक उत्साह जगाने का एक माध्यम भी हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से 75वें स्वतंत्रता पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूँ। ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिंदुस्तानी हैं। वन्दे मातरम्। सुजलां सुफलां मलयज-शीतलाम् शस्यश्यामलाम् मातरम् वन्दे मा