दहगवां । विकास क्षेत्र दहगवां की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का चार दिवसीय ईसीसीई प्रशिक्षण का शुभारंभ बीआरसी केंद्र जरीफनगर पर ए आर पी संजीव सक्सेना के निर्देशन में प्रारंभ हुआ प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दामोदर सिंह ने फीता काटकर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। बुधवार को दहगवां बीआरसी केन्द्र जरीफनगर पर आगंनवाडी कार्यकत्रियो का चार दिवसीय ईसीसी प्रशिक्षण मे एआरपी मोहम्मद मोहसीन ने ईसीसी के महत्व पर प्रकाश डाला वही एआरपी रमेश चंद्र ने खेल खेल में बच्चों के सर्वांगीण विकास के तरीके बताएं ए आर पी डीपी सिंह ने गतिविधि के माध्यम से बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों पर बुलाने के तरीकों पर प्रकाश डाला प्रशिक्षक श्रीमती आर्य एवं प्रेमलता द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करके बच्चों के शैक्षिक उन्नयन के प्रयास करने का आग्रह किया विकास क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों से 50 आंगनवाडी कार्यकत्रियों ने इस प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।