दहगवां । तबियत खराब होने पर अपने समधी को देखने जा रही महिला बाइक से उछलकर गिरी गम्भीर हालत में कराया निजी चिकित्सक के यहाँ भर्ती हालत में सुधार न होने पर मुरादाबाद जाते समय रास्ते में मौत स्बजनों में मचा कोहराम ।घटना सोमबार की है थाना जरीफनगर के गाँव नबाबगंज निवासी बीरेन्द्र अपनी पत्नी शान्ती 65 को लेकर जनपद सम्भल के गाँव नाधौश में अपने बीमार समधी को देखने जा रहे थे कि बदायूं मेरठ हाईबे पर जनपद सम्भल के गाँव कादराबाद के पास सडक पर पडी मिट्टी के ब्रेकर से बाइक कूद गयी थी जिससे बाइक पर पीछे बैठी महिला शान्ती उछलकर गिर गयी सडक पर गिरने से महिला को गम्भीर चोटें आयी थी जिसे उपचार के लिए दहगवां के एक निजी चिकित्सक के यहाँ भर्ती कराया लेकिन हालत में कोई सुधार न होने पर स्बजन महिला को उपचार के लिए मुरादाबाद ले जा रहे थे कि रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी महिला की मौत की खबर सुन स्बजनों में कोहराम मच गया बुधबार को गंगाघाट पर महिला का अन्तिम संस्कार कर दिया गया ।