बदायूं। कई संस्थाओं के पदाधिकारियों ने आमिर सुल्तानी के नेतृत्व में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। इस ज्ञापन में कहा गया कि बदायूं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए संस्थाओं को डाइट में बना हुआ ऑडिटोरियम देना शुरू कर देना चाहिए ।सांस्कृतिक क्षेत्र में बदायूं का नाम पूरी दुनिया में रोशन है । आगाज़ संस्था के अध्यक्ष आमिर सुल्तानी ने कहा कि पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के अथक प्रयासों से सांस्कृतिक कार्यक्रमों को मंच देने के मकसद से एक ऑडिटोरियम की स्थापना की गई थी ।उस ऑडिटोरियम को बने हुए बहुत दिन हो गए। लेकिन अभी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम या सांस्कृतिक संस्थाओं को वो ऑडिटोरियम नहीं मिल पा रहा है। हमारी प्रशासन से मांग है कि संस्थाओं को अडीटोरियम देने की प्रक्रिया को आरंभ कर दे। जिससे सांस्कृतिक क्षेत्र को बढ़ावा मिले । नितिन गुप्ता ने कहा की बदायूं का नाम संगीत के क्षेत्र में अग्रणी रहा है ।अगर ऑडिटोरियम मिलना शुरू हो जाता है तो संस्थाओं को बहुत आसानी रहेगी। मौसम बिगड़ने पर जो कार्यक्रम खराब हो जाते हैं उनके लिए भी इस ऑडिटोरियम का बहुत महत्व है । करवाने खुसरो से दानिश हुसैन बदायूनी ने कहा बदायूं सहसवान घराना दुनिया भर में बहुत मशहूर है। जिसको कई पद्म पुरुस्कार मिल चुके है। ऐसे में बदायूं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को मंच देने के लिए ऐसे ऑडिटोरियम की बहुत जरूरत है और जो संस्थाएं ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हैं उनके लिए यह बहुत जरूरी है इस मौके पर शाहबाज हुसैन (आगाज़ संस्था) सलीमुद्दीन एडवोकेट ( उस्ताद तालिब सुल्तानी म्यूजिक अकेडमी),सिम्मी नाज़िर (स्टार शाइन अकेडमी) आदिल हुसैन (उस्ताद जाफर हुसैन संगीत समिति)जियाउल हक (एले सोशल वेलफेयर सोसायटी) मौजूद रहे