उझानी। हरबिलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल में 9 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में जिला योग एसोसिएशन द्वारा बालक तथा बालिकाओं की जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता कराई गई । यह प्रतियोगिता चार ग्रुप में हुई। ग्रुप के कक्षा 3 से 5, ग्रुप बी कक्षा 6 से 8, ग्रुप सी कक्षा 9 से 10, ग्रुप डी कक्षा 11 से 12 तक हुई, ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, धनुषासन, वक्रासन , उष्ट्रासन, गोमुखासन, यह सब आसन कराए गए ।जिसमें अतिथि रिचा गोयल जी व विशिष्ट अतिथि श्रीकृष्ण चंद्र शर्मा ,गिरीश पाल सिसोदिया, रवि समदर्शी ने प्रथम, द्वितीय तृतीय रहे बालक एंड बालिकाएं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया । योगासन खेल में मुख्य निर्णायक की भूमिका योग गुरु आदया मिश्रा व योग गुरु डॉ प्रभाकर मिश्रा रहे। कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका नेहा बी रही राष्ट्रीय खिलाड़ी। ग्रुप के कक्षा 3 से 5 तक बालिकाएं: अनिका गुप्ता प्रथम रही गोल्ड मेडल, राधा यादव द्वितीय रही सिल्वर मेडल, कृष्णा मां तृतीय रही ब्रॉन्ज मेडल , ग्रुप 1 कक्षा 3 से 5 तक बालक : प्रणव प्रथम रहे गोल्ड मेडल, इमदाद द्वितीय रहे सिल्वर मेडल, हाजीक तृतीय स्थान ब्रॉन्ज मेडल रहे। ग्रुप बी कक्षा 6 से 8 तक बालिका वर्ग: मोहिनी प्रथम रही गोल्ड मेडल, रोशनी कश्यप द्वितीय रहे मैडम, रोशनी पाल तृतीय रही ब्रॉन्ज मेडल। ग्रुप बी कक्षा 6 से 8 तक बालक: अभिषेक गौतम प्रथम रहे गोल्ड मेडल, विराट शाहू द्वितीय रहे सिल्वर मेडल, आदित्य राणा तृतीय रहे ब्रॉन्ज मेडल. ग्रुप डी ओपन बालिका वर्ग: गरिमा सिंह प्रथम रही गोल्ड मेडल, साक्षी मथुरिया द्वितीय सिल्वर मेडल रही, पाखी तृतीय रही ब्रॉन्ज मेडल। ग्रुप डी कक्षा 11 से 12 तक बालक वर्ग: रचित यादव प्रथम रहे गोल्ड मेडल, शुभ अग्रवाल द्वितीय रहे सिल्वर मेडल, सार्थक तृतीय रहे ब्रॉन्ज मेडल। जिला योग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजन मेंदीरत्ता व उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव,हरविलास कालेज के निदेशक करन थरेजा और विक्रांत मेंदीरत्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और सभी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मधुकर मिश्रा , नेहा बी , सुनीता वर्मा, मुग्धा बंसल ,अनुज त्रिवेदी , चाँद मोहम्मद ,इकबाल अहमद ,राजू भूटानी आदि मौजूद रहे ।