डबल इंजन की योजनाओं का लाभ पिछड़ा वर्ग तक बिना भेदभाव के पहुंचा :- हरीश शाक्य

बदायूँ। भाजपा कार्यालय पर आयोजित सेवा, सुशासन, और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर पिछड़ा मोर्चा के जिला सम्मेलन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा हरीश शाक्य व विशिष्ट अतिथि साँसद डॉ० संघमित्रा मौर्य व सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता व पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने संबोधित किया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा/ विधायक हरीश शाक्य ने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बसपा और वामपंथी दलों ने पिछड़ों को हमेशा वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया लेकिन उनकी वास्तविक तरक्की का रास्ता मोदी सरकार ने ही साफ किया। मोदी सरकार ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं और नीट परीक्षा में ओबीसी के लिए निर्धारित 27 प्रतिशत आरक्षण को अक्षरशः लागू किया। मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पिछड़ा वर्ग तक बिना भेदभाव के पहुंचा। साँसद डॉ० संघमित्रा मौर्य ने कहा कि काँग्रेस, सपा और बसपा ने पिछड़ों का सिर्फ इस्तेमाल किया है, पिछड़ों की तरक्की के लिए मोदी सरकार ने बीते 9 वर्षों में अभूतपूर्व कार्य किये हैं। मोदी व योगी सरकार ने पिछड़ा वर्ग का उत्थान किया है, पिछड़ों का सम्मान केवल भाजपा में ही सुरक्षित है। उन्होंने पिछड़ा वर्ग से आह्वान किया कि वह पूरी एकजुटता दिखाकर 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को दो तिहाई बहुमत से जिताए ताकि देश पुनः विश्वगुरु बनने से कोई विरोधी ताकत रोक ना सके। पूर्व मंत्री/सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा मोदी और योगी के नेतृत्व में चाहे काशी विश्वनाथ धाम हो या अयोध्या का राम मंदिर निर्माण हो, मोदी और योगी की सरकारों में हिंदुत्व का मान सम्मान दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश की सरकार की किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना, अन्नपूर्णा योजना, मुफ्त राशन वितरण, आयुष्मान योजना सहित अन्य लोक कल्याणकारी, जनहितकारी योजनाओं के बारे में बताया। पूर्व विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने कहा मोदी ने पिछड़ा वर्ग आयोग बनाकर पिछड़ी जाति को सम्मानित किया है। भाजपा परिवारवाद, जातिवाद, वंशवाद की राजनीति नहीं करती है। भाजपा केवल विकासवाद और सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के मंत्र पर काम कर रही है। सरकार और संगठन में पिछड़ा वर्ग को विशेष भागीदारी मिली है। देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में पिछड़ा वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका और उनका योगदान रहा है। सम्मेलन में जिला संयोजक पिछड़ा मोर्चा धीरज पटेल व जिला महामंत्री एमपी सिंह राजपूत सुधीर श्रीवास्तव ने विचार रखे। सम्मेलन का संचालन प्रदेश कार्यकारणी सदस्य पिछड़ा मोर्चा दिवाकर वर्मा ने किया। इस मौके पर सीमा राठौर, वीरेन्द्र राजपूत, अनेक पाल, सिंह, उमेश, अचल शर्मा, राजू प्रजापति, केपी सिंह लोधी, कमलजीत भूरानी, श्याम सिंह कश्यप सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।