मूसाझाग।थाना क्षेत्र के गांव का एक बुजुर्ग बेटी के घर से वापस आकर सड़क किनारे घर जाने को सवारी का इंतजार कर रहा था कि तभी अज्ञात वाहन बुजुर्ग को रौंदकर फरार हो गया।राहगीरो ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं मृतक के परिजनो को घटना की सूचना दी है।
मंगलवार की दोपहर थाना क्षेत्र के ग्राम थलिया नगला निवासी मुनब्बर अली (65) पुत्र नवी बक्स अपनी बेटी के घर गये हुए थे।आज दोपहर जब वह अपनी बेटी के घर से गांव वापस आ रहे थे तो वह थाना क्षेत्र के नई सड़क पर वाहन का इंतजार कर रहे थे उसी समय तेज रफ्तार अज्ञात वाहन बुजुर्ग को टक्कर मारकर फरार हो गया।सड़क पर लहूलुहान बुजुर्ग को पड़े देख राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं बुजुर्ग की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में सरगर्मी से जुटी हुई है।