बदायूं।थाना सिविल लाइन क्षेत्र के नवादा चौराहा शहीद भगत सिंह चौक पर तेज रफ्तार टूक ने बाइक सवारों को जबरदस्त टक्कर मार दी।ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार महिला अनुदेशक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अनुदेशक की मासूम बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई वहीं बाइक सवार टक्कर के बाद फरार हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं गंभीर रूप से घायल मासूम बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
मंगलवार की सुबह थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मौहल्ला सोथा चौधरी गंज निवासी नाजिया बी (26) पत्नी मौहम्मद शाहनवाज प्राइमरी स्कूल ग्राम कसेर गटैय्या में अनुदेशक के पद पर कार्यरत थीं।अनुदेशक नाजिया बी के दो बच्चे हैं।एक बच्चा तीन साल का है जबकि एक बच्ची एक साल की है।सुबह जब नाजिया बी स्कूल पढ़ाने गयीं तो अपने साथ एक साल की मासूमा को भी साथ ले गयीं थी।स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह स्कूल के स्टाफ के साथ बाइक द्वारा अपने घर लौट रही थीं कि तभी वह जैसे ही नवादा चौराहा शहीद भगत सिंह चौक के समीप बाइक द्वारा पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को जबरदस्त टक्कर मार दी।ट्रक की ट्क्कर से अनुदेशक नाजिया बी की मौके पर ही मौत् हो गई जबकि उसका एक साल का मासूम बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया।अनुदेशक की मौत के बाद बाइक सवार वहां से फरार हो गया।घटना के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं घायल मासूम बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।नाजिया बी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।