उझानी।कोतवाली क्षेत्र के कछला ग्राम पंचायत का एक युवक हरियाणा के कस्बे में परिवार के साथ मजदूरी कर जीवन यापन करता था।बीती सांय युवक मजदूरी करते समय छत से अचानक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।घायलावस्था में मजदूर को अस्पताल उपचार को ले जाते समय युवक की मौत हो गई।युवक की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
सोमवार को कोतवाली क्षेत्र के कछला नगर के वार्ड संख्या एक निवासी जगदीश कश्यप (50) पुत्र विद्याराम कश्यप हरियाणा के कस्वा कैथल में अपने परिवार के साथ रहते थे वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे।कस्बे में ही जगदीश कश्यप मजदूरी करने एक बिल्डिंग पर गये थे वह तीसरी मंजिल पर काम कर रहे थे कि असंतुलित होकर वह छत से नीचे गिर पड़े।जगदीश कश्यप को छत से नीचे गिरे देख काम कर रहे लोग उन्हें घायलावस्था में उपचार को ले गये जहां उपचार को ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीं उनकी मौत की खबर उनके पैतृक गांव पहुंची तो गांव में शोक की लहर दौड़ गयी।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।