बदायूँःचाइल्डलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 के माध्यम से सूचना मिली कि थाना कुंवरगांव, बदायूं के अंतर्गत एक गांव में एक बच्ची का बाल विवाह हो रहा है सूचना मिलने के उपरांत चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर कमल शर्मा व टीम सदस्य गौरव ने तत्परता दिखाते हुए मामले की सूचना जिला प्रोवेशन अधिकारी व बाल कल्याण समिति को दी तथा जिसके बाद थाना कुंवरगांव प्रभारी श्री प्रदीप कुमार जी, एस आई श्री श्यामवीर सिंह व महिला कॉन्स्टेबल के साथ मौके पर पहुंचे और बच्ची व उसके परिवार से मिले तथा बालिका के आयु के साक्ष्य मांगे जिसमे बालिका विद्यालय के प्रमाण पत्रों के अनुसार आयु 16 वर्ष के लगभग थी, जिसके बाद बच्ची के पिता को शादी न करने के बारे में समझाया व बाल विवाह के दुष्रिणामों के बारे में बताकर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के बारे में बताया तब उन्होंने कहा कि हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी । बच्ची के पिता ने शपथ पत्र दिया कि जब तक मेरी बच्ची 18 वर्ष की ना हो जाएगी मैं उसका विवाह नहीं करूंगा ।