बदायूँ। सुभाष सिंह पटेल के पुत्र दिव्यांश पटेल निवासी ग्राम नगला शर्की ने नीट 2023 परीक्षा में 620/720 अंक हासिल कर All India रैंक 18208, (21 लाख में) Category Rank -7585 OBC प्राप्त कर माता पिता के साथ साथ अपने ग्राम व जनपद का नाम गौरान्वित किया है। दिव्यांश अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता शशि बाला राठौर को देते हैं जो कस्तूरबा गांधी विद्यालय मोंगर ब्लाक सालारपुर में शिक्षका हैं,पिता सुभाष सिंह को श्रेय देते हैं जो सुभाष नगर बरेली में व्यवसायी हैं। दिव्यांश ने अपनी कड़ी मेहनत व दृढ़ सकंल्प से अपने लक्ष्य को हासिल किया। रुपेन्द्र सिंह पटेल ब्रांच पोस्ट मास्टर ने भी शुभकामनाएं दी हैं।