गोरखपुर। शाहपुर इलाके के राप्ती नगर निवासी हर्षित जोसवा से मारपीट करने वालों पर केस दर्ज कर लिया गया। आरोप है कि वह दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गए थे। इसी दौरान एक मनबढ़ युवक शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा न देने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया और ईंट-डंडे से कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित ने आईजीआरएस के माध्यम से एसएसपी से शिकायत की। उनके निर्देश पर मंगलवार की शाम शाहपुर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक, राप्ती नगर निवासी हर्षित जोसवा ने दिए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि बेतियाहाता स्थित अपने मित्र अभय जायसवाल के जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गया था। इसी दौरान मयंक 5-6 लोगों के साथ मौजूद था।आरोप है कि मयंक ने शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा न देने पर अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर जख्मी कर दिया और कार भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उसके बाद भी मनबढ़ युवक फोन कर और व्हाट्सएप मैसेज भेज कर धमकी दे रहा है। आरोप है कि 50 हजार रुपये की रंगदारी मांग रहा है, न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।