कछला। कोतवाली उझानी क्षेत्र के कछला में स्थित पतित पावनी मां भागीरथी गंगा घाट पर स्नान करने आए चार किशोरों में से एक किशोर गंगा स्नान करते समय डूब गया । गंगा घाट पर मौजूद गोताखोरों ने गंगा में डूबे किशोर के शव को गंगा से बाहर निकाला । किशोर के शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार की सुबह थाना सोरों क्षेत्र के नगरिया का रहने वाला किशोर राजीव (16) पुत्र नन्द किशोर गांव के ही रहने वाले तीन अन्य किशोरों के साथ साइकिल द्वारा उझानी कोतवाली क्षेत्र में स्थित कछला गंगा घाट पर गंगा स्नान करने आया था। गंगा स्नान के दौरान राजीव गहरे पानी मे डूबने लगा तो साथ नहा रहे किशोरों ने शोर मचा दिया। किशोरों की चीख पुकार की आवाज सुन घाट पर जब तक गोताखोर पहुंचे तब तक राजीव गंगा मे डूब गया। किशोर के डूबने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे किशोर राजीव के शव को बाहर निकाला । किशोर के शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया वही परिजनों ने किशोर के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और शव को अपने साथ घर ले गए।