बदायूँ। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि विधानसभा शेखूपुर में 09 जून, 2023 को एक ऑनलाइन/आफलाइन रोजगार मेला का आयोजन केशरी सिंह मेमोरियल इण्टर/डिग्री कालेज बदायूँ में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में कई कम्पनियों की प्रतिभाग किया है। जैसे शिवशक्ति बॉयोटेक्नॉलाजी लिमिटेड के एच0आर0 के आनन्द महंती ने 11 अभ्यर्थियों का चयन किया धनवर्षा बायोप्लानटेक प्रा०लि० के एच0आर0 विनोद वर्मा ने 26 अभ्यर्थियों का चयन किया। रैन्ड स्टफ प्रा०लि० नोयडा के एच०आर० गौरव ने 29 अभ्यर्थियों का चयन किया। ई०आश्रम प्रा०लि० के एच०आर० अंकित यादव ने 31 अभ्यर्थियों का चयन किया। संजीवनी आर्युवेद कम्पनी वाराणसी के एच0आर0 संजय सिंघानियों ने 35 अभ्यर्थियों को चयन किया। ब्राइट फ्यूचर प्रा०लि० के एच०आर० संजीव ने 32 अभ्यर्थियों का चयन किया। रोजगार मेल का सचिन कुमार सिंह जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने रोजगार मेले में आये अभ्यर्थियों को रोजगार के सम्बन्ध में जानकारी दी साथ ही में कार्यालय में कार्यरत पी०पी०सिंह, संजय कुमार, पवन कश्यप अरुण चौहान ने रोजगार मेले में सहयोग किया। रोजगार मेले में कुल 453 अभ्थिथयों द्वारा प्रतिभाग किया कम्पनियों के एच0आर द्वारा 212 अभ्यिथयों का चयन किया गया। उपस्थित अभ्यर्थियों की कैरियर कांउसिलिंग परेवज अली खान द्वारा की गयी।