बदायूँ। यूपीडास्प के जिला परियोजना समन्वयक राजुल सक्सेना ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जनपद बदायूँ में यूपी डास्प द्वारा संचालित फसल विविधीकरण परियोजना, जिसके अन्तर्गत अधिक पानी चाहने वाली फसलों जैसे धान इत्यादि को प्रतिस्थापित करते हुए उर्द, बाजरा, मक्का, सोयाबीन मूंगफली एवं सब्जी आदि कम पानी चाहने वाली फसलों को लगाने के इच्छुक कृषक फसल प्रदर्शन के साथ-साथ फार्म मशीनरी एवं स्थल विशिष्ट में अपना पंजीकरण करा सकते है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण हेतु यूपी डास्प की वेवसाइट 06 जून 2023 से खुल गयी है, जिसमें कृषक विभिन्न गतिविधियों जैसे फसल प्रदर्शन फार्म मशीनरी एवं स्थल विशिष्ट हेतु इच्छुक कृषक 15 जुलाई तक अपना पंजीकरण करा सकते है, जो भी कृषक इन गरि थियो हेतु इच्छुक हों वे अपना पंजीकरण यूपी डास्प की वेबसाइट ूूण्नचकेंचण्वतहण्पद पर अपना पंजीकरण स्वयं एवं जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम से 15 जुलाई तक करा सकते है। किसी भी सम्बन्धित जानकारी के लिए कृषक जनपद बदायूँ कार्यालय में अथवा फोन नम्बर 7310106172 पर संपर्क कर सकते है।