उझानी । कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला में बुआ के घर गए एक व्यक्ति को चार लोगों ने मारपीट कर जुबान काट ली जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वहीं मृतक की पत्नी ने चार व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। दो जून को थाना बिनावर क्षेत्र के बरी समसपुर गांव के रहने वाले देशराज उर्फ देवराज पुत्र वीर सहाय अपनी बीमार बुआ रामबेटी को देखने कछला कस्बे में गया था । परिजनों ने बताया कि वह बुआ के घर रुका और फिर उसने शराब पी। शराब पीकर वहां कहासुनी होने लगी फिर रामू, मुन्नी देवी, शिव सिंह और कुसुमा देवी ने मारपीट कर और उसकी जुबान काट कर घायल कर दिया और उन्हें फोन कर सूचना दी कि देशराज उर्फ देवराज छत से गिर गया है और वह उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर जा रहे हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज से उसे अलीगढ़ ले गए अलीगढ़ से सुधीर नर्सिंग होम ले गए और फिर जिला अस्पताल और फिर राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए जहां इलाज के दौरान रविवार 11 जून सुबह 5 बजे देशराज उर्फ देवराज की मौत हो गई। जब परिजन राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे थे तो आरोपी वहां से फरार हो गए। अब इस मामले में परिजनों ने रामू, मुन्नी देवी, शिव सिंह, कुसमा देवी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक देशराज उर्फ देवराज की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।