उझानी। नगर में चल रहे फुटबॉल समर कैम्प में बच्चों को योगा सिखाया गया जिसमें बच्चों को योगा का महत्तव समझाया गया। रविवार की सुबह नगर की महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज के मैदान पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन बदायूं के तत्वाधान में फुटबॉल समर कैंप में बच्चों को प्रभारी सुरेंद्र सिंह पंतजलि योग समिति बदायूं उत्तर प्रदेश पश्चिमी द्वारा जोगिंग, प्राणायाम, आसन सिखाये ।जिसमें कपालभाति, भस्त्रिका, अनुलोम, विलोम, आसन, उत्तानपाद, आसन कराए । बच्चों को जलनेती क्रिया सिखाई और साथ ही योग के महत्तव को समझाया । इस अवसर पर फुटबॉल कोच चाँद मौहम्मद, इकबाल अहमद, विश्वेंद्र प्रताप सिंह, रामदास यादव, विजय सक्सेना, राजू भूटानी, कौशलेंद्र सोलंकी, मनोज यादव, सुनील यादव, हेड मोहर्रिर अनिल माहेश्वरी, अनुज चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।