उझानी। कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर एक गांव के समीप बाइक फिसलने से बाइक पर सवार दंपति व उनकी मासूम बच्ची घायल हो गए । घायलों को उझानी सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। शनिवार की रात 9 बजे के समीप थाना वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम कतगांव के रहने वाले मुन्नालाल (40) पुत्र बिहारी लाल व उनकी पत्नी कमलेश देवी और उनकी 8 वर्षीय बेटी गुंजन बाइक द्वारा उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अढौली में शादी समारोह मे शामिल होने आ रहे थे वह जैसे ही उझानी थाना क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर ग्राम जजपुरा के समीप पहुंचा तभी अचानक बाइक के सामने गडडा आ गया जिससे बाइक फिसल गई और बाइक चला रहे मुन्नालाल उनकी पत्नी कमलेश देवी और बेटी गुंजन गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया ।