बदायूं। कांग्रेस के नेता एवं पूर्व मंत्री सांसद स्वर्गीय राजेश पायलट की23 वीं पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय प्राइवेट बस स्टैंड पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह की अध्यक्षता में उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि/ पुष्पांजलि अर्पित की गई ।इस अवसर पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। उपस्थित कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि राजेश पायलट ने दूध बेचने से लेकर वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर रह कर राजनीति में आकर अपने 55 साल की उम्र में बहुत लंबा सफर तय किया, उन्होंने अपने रहते राजनीति के उन ऊंचाइयों को छुआ कि आज राजस्थान दौसा में उनको याद करते लोग बहुत भावुक होते हैं, ओमकार सिंह ने एक किस्सा भी याद किया कि जब 1984 मैं युवा कांग्रेस को उझानी का ब्लाक अध्यक्ष था तब राजेश पायलट जी तत्कालीन पर्यटन राज्य मंत्री प्रमिला भदवार एक के कार्यक्रम में शामिल होने उझानी आए थे तब ब्लॉक कांग्रेस युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मिले थे तभी वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनसे मेन रोड से वसोमा तक जाने वाली सड़क उस समय नहीं बनी थी युवा कांग्रेस के लोगों ने उन से सड़क बनवाने का अनुरोध किया था तब उन्होंने तुरंत प्रमिला जी से कहकर 10 दिन के अंदर वह सड़क बनवा दी थी ।कार्यकर्ताओं के लिए बहुत समर्पित व्यक्ति थे आज उनकी 23वीं पुण्यतिथि पर हम अपने नेता को याद करके उनके पद चिन्हों पर चलने की शपथ लें यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इगलास हुसैन प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया के सचिव शशांक राठौर ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की राजेश पायलट ऐसे लोकप्रिय नेता थे जिनको आज भी पूरा देश याद करके शोकाकुल है 11 जून 2000 को सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हुई तो मात्र 55 साल के थे परंतु आज भी पूरे देश के लोगों के हृदय में आज भी राजेश पायलट जिंदा है। इस अवसर पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष शाह रजा ,अजमत हुसैन, हुसैन ,रोहित शर्मा ,शिवम यादव रामपाल सिंह, नेत्रपाल ,सुजीत कुमार आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।