बदायूँ। उपायुक्त उद्योग जैस्मिन ने सर्व साधारण को सूचित करते हुए बताया कि उ०प्र० वित्तीय निगम 14/88 सिविल लाइन मुख्यालय कानपुर के पत्र संख्या 63 दिनांक 02-05-2023 द्वारा अवगत कराया है कि औद्योगिक आस्थान सालारपुर बदायूँ में जो इकाईया उ०प्र०वित्त निगम बरेली के कब्जे में है उन इकाईयो को सेल किया जायेगा। उल्लिखित इकाईयों को खरीदने के इच्छुक क्रेतागण जो इन इकाईयों को खरीदने के इच्छुक हो उनकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश प्राप्त हुये है। उन्होंने कहा कि जो क्रेता गण इन इकाईयों को खरीदने के इच्छुक हो वह अपना आवेदन पत्र प्रार्थनापत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर, ईमेल आई०डी के साथ 20 जून 2023 तक कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, आवला रोड बदायूँ में जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में सर्म्पक कर सकते है।