बदायूं। जनपद के 06 परिषदीय विद्यालयों में भवन निर्माण की टेंडर प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है एवं जिन विद्यालय में अभी टेंडर नहीं हुए हैं जिलाधिकारी मनोज कुमार ने विकास भवन सभागार में शुक्रवार को शिक्षा विभाग की बैठक करते हुए अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि शेष टेंडर प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए, जिससे भवन निर्माण का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ हो सके। जनपद में 86 प्रतिशत ही मदरसों का डाटा ऑनलाइन फीड किया गया है इस पर डीएम ने असंतोष व्यक्त करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि शेष 14 प्रतिशत डाटा को जल्द पूर्ण कराएं। जनपद में 27 जून से परिषदीय विद्यालय खोले जाएंगे डीएम ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रेरणा एप से अवश्य निरीक्षण कर लें। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी कार्य को गुणवत्ता पूर्वक एवं मानक के अनुसार कराई जाए किसी भी कार्य में कोई लापरवाही ना होने पाए।