बदायूँ। नियत प्राधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट विनियमित क्षेत्र, बदायूँ बृजेश कुमार सिंह द्वारा सर्व साधारण को सूचित करते हुए बताया कि बदायूँ महायोजना 2031 प्रारूप की प्रदर्शनी कार्यालय नियत प्राधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट विनियमित क्षेत्र बदायूँ कलक्ट्रेट कम्पाउंड में दिनांक 10 अक्टूबर 2022 से 09 नवम्बर 2022 तक लगायी गयी थी। उन्होंने बताया कि जन सामान्य से प्राप्त आपत्तियों व सुझावों की सुनवाई हेतु जिलाधिकारी/नियंत्रक प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र बदायूँ की अध्यक्षता में शासन द्वारा गठित समिति के समक्ष स्थान कार्यालय जिलाधिकारी/नियंत्रक प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र कलक्ट्रेट बदायूँ में दिनांक 19 से 21 जून 2023 तक समय प्रातः 11-00 बजे से सायं 05-00 बजे तक नियत की गयी है। उन्होंने सूचित करते हुए कहा कि उपरोक्तानुसार उपस्थित रहकर समिति के समक्ष अपनी आपत्ति व सुझाव के क्रम में अपना पक्ष प्रस्तुत करें, जिससे आपत्तियों व सुझावों का निस्तारण किया जा सके। नियत तिथि के उपरान्त आपत्ति व सुझाव पर सुनवाई नहीं की जायेगी।