बदायूँ। जिला मलेरिया अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद में प्लस पोलियो अभियान दिनांक 28 मई 2023 से 02 जून 2023 तक के साथ ही समस्त सामु० स्वा० केन्द्रों द्वारा विगत वर्षों के मलेरिया प्रभावित ग्रामों में 98 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया सभी स्वास्थ्य शिविर में कुल 1810 मलेरिया जाँच की गयी एवं इस विशेष अभियान के अंतर्गत सभी आशाओं द्वारा घर -घर भ्रमण के दौरान 6717 मलेरिया जाँच की गयी जिनमे कुल 04 (पीवी) मलेरिया धनात्मक रोगी पाए गये जिनको आमूल उपचार प्रदान किया गया साथ ही सभी मलेरिया धनात्मक रोगियों का फालोअप किया जा रहा है। आगामी संक्रमण काल के प्रारंभ होने के पूर्व से ही समस्त सामु०/ प्रा०स्वा०केंद्र प्रतिदिन 02 स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करेंगे साथ ही एम०एम०यू० द्वारा प्रतिदिन 04 स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा।