आगरा। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश के विरुद्ध बड़े पैमाने पर एक साजिश चल रही है जीएसटी के माध्यम से। व्यापारी टैक्स देता है चोरी नहीं करता ।एक गैंग सक्रिय है, उससे सावधान रहना है। जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराकर फर्जी बिल बनाकर उसके फायदे उठाने की कोशिश की जा रही है। आधार कार्ड को साजिश के तहत योजनाबद्ध तरीके से साजिशकरर्ता ईमानदार व्यापारियों के आधार कार्ड पर फोन नम्बर अपना करा देता है। अपने गैंग के सदस्य का नम्बर डाल दिया जाता है। ओटीपी गैंग के पास आती है। हमारा देश को कमजोर बनाने की साजिश की जा रही है। व्यापारियों को सतर्क कर रहा हूं। जो जीएसटी चोरी कर रहे हैं उन्हें पकड़ना चाहिए। व्यापारी का उत्पीड़न नहीं, घोटाले करने वालों का उत्पीड़न किया जा रहा है। व्यापार बढ़ाना है तो कनेक्टीविटी चाहिए। रोड, रेल कनेक्टीविटी आगरा में बेहतर है। 18 नए एयरपोर्ट के विकास की सूची में आगरा भी शामिल है। जिससे जल्दी ही आगरा को एयर कनेक्टीविटी भी मिल जाएगीष जल संकट से मिक्ति मिली। टीटीजेड का मामला सर्वोच्च न्यायालय में है, लेकिन सरकार की ओर से व्यापारियों के लिए ठोस पैरवी की जा रही है।