फर्जी तरीके से चल रही तीन प्राइवेट बसें पुलिस ने पकड़ी, छह लोग गिरफ्तार

उझानी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में रात्रि गस्त एवं चैकिंग के दौरान बाबू जी कल्याण सिंह चौक से एसआई हरगोविन्द सिंह हमराह कांस्टेबल अंशुल सिसोदिया, कांस्टेबल रविकांत ने 3 प्राइवेट बसों को उनके चालक 1. मासा अल्ला पुत्र अब्दुल वहीद खान निवासी मौहल्ला नेकजन दरवाजा थाना खानपुर बुलन्दशहर, 2. आशीष पुत्र हरप्रसाद निवासी बरौली थाना जवा जनपद अलीगढ, 3. भारत सिंह पुत्र धर्मसिंह निवासी ग्राम व थाना बाबूगढ उर्फ चकसैनपुर जिला हापुड़ व बसो के परिचालक 1. इस्तखार पुत्र कलवां निवासी इशहाक नगर थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद, 2. उमेश कुमार पुत्र रतन सिंह निवासी गंगावास थाना अहमदगढ जिला बुलन्दशहर, 3. मनजीत सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह निवासी जलालपुर हिडार थाना मुरादनगर जिला गाजियावाद के साथ गिरफ्तार किया गया । इनके द्वारा प्राइवेट बसों पर रोडवेज विभाग का अनुमन्य कलर में बसें पेन्ट कर मालिको द्वारा जनता के लोगो को भ्रमित एवं छल करके अधिक लाभ कमाने के मकसद से सवारियो को बैठाकर अपने मन माफिक पैसो मे वसूली करने के उद्देश्य से बदायूँ से दिल्ली आनन्द बिहार के लिए अपने- अपने मालिको के कहने पर अवैध डग्गामारी करके अपने- अपने मालिको को रुपये देते है । चालको ने बताया मालिक हम लोगो को चक्कर के व आमदनी के हिसाब से महीनेदारी के रुपये देते है । कोई सेलरी फिक्स नही है । आमदनी के हिसाब से सभी मालिक ने बसो पर रोडवेज के कलर के रुप मे पेन्ट इसलिए कराया है कि लोग रोडवेज समझकर बस मे बैठते है इस तरह से बसो के मालिको एवं ड्राइवरो एवं कंडक्टरो द्वारा परिवहन विभाग से राजस्व मे हानि बडे स्तर पर नुकसान पहुंचाया जा रहा है । पुलिस ने गिरफ्तार चालक, परिचालक व बसों के मालिको के विरुद्ध मु.अ.सं. 296/23 धारा 420/467/468/469/471 IPC बनाम 1. मासाअल्ला पुत्र अब्दुल वहीद खान नि0 म0का0 नं0 124 मो0नेकजन दरवाजा थाना खानपुर बुलन्दशहर उम्र 34 वर्ष 2.इस्तखार पुत्र कलवां नि0 इशाहाक नगर थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद उम्र 28 वर्ष 3.आशीष पुत्र हरप्रसाद नि0 वरौली थाना जवा अलीगढ उम्र 33 वर्ष 4.उमेश कुमार पुत्र रतन सिंह नि0 गंगावास थाना अहमदगढ जिला बुलन्दशहर 5.भारत सिंह पुत्र धर्मसिंह नि0ग्राम व थाना बाबूगढ उर्फ चकसैनपुर जिला हापुड़ 6.मनजीत सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह नि0 जलालपुर हिडार थाना मुरादनगर जिला गाजियावाद 7.चेतन कुमार पुत्र राजाराम नि0 जरीफनगर सहसवान बदायूँ 8.श्रीमती कुमुद पत्नी अरविन्द कुमार नि0 संतोष गिरि नीयर वस स्टेण्ड मुराद नगर जिला गाजियावाद 9.उमेश चन्द्र मावी पुत्र हरिशचन्द्र मावी नि0 मझौला थाना गयाना अलीगढ हाल पता 101 SFS ब्लेक ग्राउण्ड फलोट शीशमहल अपाटमेण्ट शालीमार नई दिल्ली पंजीकृत किया गया । पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद पकड़े गए अभियुक्तगण 1. मासा अल्ला पुत्र अब्दुल वहीद खान, 2. इस्तखार पुत्र कलवां, 3. आशीष पुत्र हरप्रसाद, 4. उमेश कुमार पुत्र रतन सिंह, 5. भारत सिंह पुत्र धर्म सिंह, 6. मनजीत सिंह पुत्र विनोद कुमार सिंह को जेल भेजा है।