बदायूँ। ‘स्वनिधि से समृद्धि’ एवं ‘मैं भी डिजिटल’ कार्यक्रम के तहत जनपद में 05 से 10 जून तक शहर स्तरीय शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को लाभांवित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत 11 नगर निकायों, नगर पालिका परिषद बिल्सी, बिसौली, दातागंज, ककराला, सहसवान, उझानी एवं नगर पंचायत अलापुर, इस्लामनगर, सैदपुर, उसहैत तथा वज़ीरगंज को चयनित किया गया है। पथ विक्रेताओं एवं उनके परिवारों के सदस्यों की शतप्रतिशत प्रोफाइलिंग की जाएगी। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए कि कोई भी पात्र पथ विक्रेता एवं उसके परिवार का सदस्य इस योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों एवं उनके परिवारिक सदस्यों को भारत सरकार द्वारा संचालित 08 केन्द्रीय कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु योजनान्तर्गत आवेदन पत्र भरवाकर, संबंधित विभाग से समन्वय कर स्वीकृत कराया जायेगा। इस योजना अन्तर्गत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना एवं रूपे कार्ड, बीओसीडब्लू (बिल्डिंग एण्ड अदर्स कन्स्ट्रक्शन वर्क्स) के अन्तर्गत पंजीकरण, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, एनएफएसए पोर्टेबिलिटी बेनेफिटस-वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से लाभांवित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग के पथ विक्रेता, रेहड़ी पटरी वाले विक्रेताओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से पीएम स्वनिधि योजना को चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से स्ट्रीट वेंडर, रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचने वाले छोटे व्यापारियों को रोजगार बढ़ाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। सड़क किनारे रेहड़ी पटरीवाले अब आसानी से डिजिटल पेमेंट ले रहे हैं, जिससे उन्हें बोनस भी मिल रहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय, पीओ डूडा देवेश कुमार, सहायक श्रमायुक्त अजीत कनौजिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामजनम व जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।