प्लॉगिंग में विधायक, डीएम व अन्य अधिकारियों सड़कों से बीना कूड़ा

बदायूँ । सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता एवं जिलाधिकारी मनोज कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर मिशन लाइफ के तहत शहर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए भामाशाह चौक से रोडवेज, भगवान परशुराम चौक, गोपी चौक होते हुए मथुरिया गेट तक प्लॉग रन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सड़कों से कचरा संग्रहण के लिए कपड़े का झोले में डालकर इकटठा किया और मथुरिया चौक पर सदर विधायक ने समस्त अधिकारियों को स्वच्छता के प्रति अपने कर्तव्यों को पूर्ण निर्वाहन करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर डीएम ने सफाई कर्मचारियों को कैप ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।

सदर विधायक ने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। शहर को स्वच्छ बनाने में हर व्यक्ति को सहयोग करना होगा। इसके लिए एक मुहिम के तहत लोगों को जागरूक करें। कचरे को इधर-उधर न फेंके ताकि गंदगी न हो।

डीएम ने कहा कि मिशन लाइफ अन्तर्गत जनपद में प्लॉगिंग कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। यह दो शब्दों पिक और जॉग से मिलकर बना है। स्वीडिश भाषा में पोलका का मतलब होता है पिक यानी उठाना या पकड़ना और जॉग का मतलब जॉगिंग। दोनों को मिलाकर यह प्लॉगिंग बन जाता है। उन्होंने सभी से अपील की है कि जनपद को स्वच्छ रखना, हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए मॉर्निंग वॉक पर निकलें तो साथ में एक कपड़े का थैला ले लें। रास्ते में जो भी बोतल, प्लास्टिक, रैपर आदि जो भी कूड़े के रूप में नज़र आए उसे थैले में डालकर इकट्ठा कर लें और डस्टबिन में डाल दें। इसे रोज की आदतों में शामिल करके देखिए, इससे आपके साथ एक अच्छी आदत तो जुड़ेगी ही, साथ ही जनपद की स्वच्छता में आपका योगदान शामिल होगा। इससे एकदम तो जनपद साफ नहीं हो जाएगा, लेकिन धीरे-धीरे बहुत सुधार देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि “स्वस्थ वातावरण के बिना स्वस्थ दिमाग़ और स्वस्थ शरीर सम्भव नहीं है जनपद को स्वच्छ, हरा-भरा बनाने में सहयोग कीजिए। उन्होंने यह भी कहा कि कूड़ा डस्टबिन में ही फेंके। फिजूल बिजली व पानी खर्च न करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय, नगर मजिस्ट्रेट ब्रजेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा, उप जिलाधिकारी बिल्सी महिपाल सिंह, डीएफओ अशोक कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 प्रवेश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बदायूँ दीप वार्ष्णेय सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।