सडक पार कर रही किशोरी से बाइक सवार टकराये,तीन घायल

WhatsApp Image 2021-03-07 at 5.51.18 PM

उझानी।नगर के अढ़ौली रेलवे फाटक के समीप बाइक सवार सड़क पार कर रही किशोरी से टकराकर असंतुलित होकर गिर पड़ा जिससे बाइक पर सवार माँ-बेटे व बाइक की टक्कर से किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गयी।घटना की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलो को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां घायलो की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलो को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

रविवार की दोपहर चार बजे के समीप नगर के मौहल्ला गंज शहीदां रेलवे फाटक अढ़ौली मार्ग पर सड़क पार कर रही हिमांशी (12) पुत्री बिजनेश को तेज रफ्तार बाइक सवार ने जर्बदस्त टक्कर मार दी।टक्कर के बाद बाइक सवार असंतुलित होकर गिर पड़े जिससे बाइक पर सवार थाना क्षेत्र के ग्राम मल्लामई निवासी सर्वेश कुमारी (40) पत्नी बृजमोहन व बाइक चला रहा अजय (20) पुत्र बृजमोहन गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद सड़क पर घायलो को तड़पते देख राहगीरो ने घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी।सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल हिमांशी,सर्वेश कुमारी व अजय को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां घायलों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलो को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।