पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर तीन घायल,रैफर

WhatsApp Image 2021-03-07 at 4.24.31 PM

उझानी।कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-दिल्ली राजमार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी।पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दूर जा गिरे और गंभीर रुप से घायल हो गए।घटना की सूचना पर पहुंची पीआरवी ने घायलो को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां घायलो की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।

रविवार की दोपहर चार बजे के समीप कोतवाली क्षेत्र के बदायूं-दिल्ली राजमार्ग पर सहसवान की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप UP 25 BT 9993 ने बाइक सवार तीन लोगों को जर्बदस्त टक्कर मार दी जिससे बाइक चला रहा थाना उसहैत के ग्राम दबौरा निवासी संजीव (25) पुत्र बिजनेश उसकी ममेरी बहन रामस्नेही (15) पुत्री राम सिंह निवासी ग्राम नगला भिन्ड थाना मुजरिया व बाइक पर पीछे बैठी उसकी बुआ जयरानी (70) पत्नी ऊधल निवासी गंदिया थाना कायमगंज फर्रुखाबाद गंभीर रुप से घायल हो गयीं।
यहां बताते चलें घायल संजीव ने बताया कि वह अपनी बुआ जयरानी के साथ बाइक द्वारा अपनी ममेरी बहन रामस्नेही को थाना मुजरिया के गांव नगला भिन्ड पहुंचाने जा रहा था कि तभी उझानी कोतवाली क्षेत्र में विमला हरि भगवान स्कूल के सामने तेज रफ्तार पिकअप टक्कर मारकर फरार हो गई।सड़क पर बाइक सवार घायलो को तड़पते देख राहगीरों ने घटना की सूचना पीआरवी 1287 को घटना की सूचना दी।घटना की सूचना पर पहुंची पीआरवी ने घायलो को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल संजीव,जयरानी व रामस्नेही को जिला अस्पताल रैफर कर दिया जहां जयरानी की हालत गंभीर बनी हुई है।