वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में प्रवेश की बेहतर व्यवस्था के लिए एडमिशन टास्क फोर्स का गठन किया गया है। कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने संस्थान, संकाय व केंद्रों से 16 सदस्यों को शामिल किया है। टास्क फोर्स शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश प्रक्रिया को संचालित करने में केंद्रीय प्रवेश परीक्षा समिति से सहयोग करेगी।शिक्षक केंद्रीय प्रवेश समिति और अपने संस्थान व संकाय के बीच संपर्क सूत्र की भूमिका में होंगे। ताकि सरल, समय प्रभावी व व्यावहारिक प्रवेश व्यवस्था स्थापित की जा सके। यह टास्क फोर्स संस्थानों व संकायों की आवश्कतानुसार व उनकी विशेषताओं के अनुकूल प्रभावी स्नातकोत्तर प्रवेश व्यवस्था तैयार करने में योगदान देगी। टास्क फोर्स में प्रो. संजीव कुमार, प्रो. रश्मि सिंह, प्रो. निधि शर्मा, प्रो. एसवीएस राजू, प्रो. रमेश सिंह, डॉ. मनीष अरोड़ा, डॉ. केए चंचल, डॉ. आलोक कुमार पांडेय, डॉ. एसके पाढ़ी, डॉ. वीके पाठक, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. विनायक दुबे, डॉ. आरएस मिश्रा, डॉ. राज किरन प्रभाकर, डॉ. पीसी अभिलाष और डॉ. मंजरी गुप्ता सदस्य बनाए गए हैं।